अब मंदी के दलदल में धंसा बांग्‍लादेश, नौकर‍ियों पर मंडरा रहा संकट, भारत को मिल सकता फायदा

अब मंदी के दलदल में धंसा बांग्‍लादेश, नौकर‍ियों पर मंडरा रहा संकट, भारत को मिल सकता फायदा

नई दिल्लीः बांग्‍लादेश अब मंदी के दलदल में धंस गया है. शेख हसीना के वक्‍त बांग्‍लादेश की इकॉनमी कुलांचे भर रही थी. उस वक्त GDP ग्रोथ रेट में भारत को टक्कर दे रही थी.  लेकिन अब वही बांग्‍लादेश मंदी के दलदल में धंस रहा है. 

वर्ल्‍ड बैंक और IMF की रिपोर्ट की मानें तो विकास दर आधी रह गई है, नौकर‍ियों पर संकट मंडरा रहा है. ज‍िस गारमेंट्स इंडस्‍ट्री पर बांग्‍लादेश को नाज हुआ करता था. वो खुद को उबारने के ल‍िए पैकेज की डिमांड कर रही है. इसका सीधा फायदा भारत की गारमेंट्स इंडस्‍ट्री को मिल सकता है. शेख हसीना के तख्‍तापलट ने न‍िवेशकों को डराया है.