बाड़मेरः बाड़मेर में एयरपोर्ट को मंजूरी मिल गई है. एयरफोर्स के रन-वे से उड़ान होगी. उत्तरलाई एयरबेस के पीछे टर्मिनल बनेगा. A-320 एयरक्राफ्ट को मंजूरी मिली है. उत्तरलाई एयरफोर्स के पीछे एयरपोर्ट का टर्मिनल बनेगा.
इसके लिए उत्तरलाई रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से 2 लेन सड़क बनेगी. इसके लिए उत्तरलाई रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से एयरपोर्ट टर्मिनल की करीब 5 किमी. दूरी होगी. एयरफोर्स टर्मिनल के लिए सिर्फ एक गेट ही रहेगा. जहां यात्री विमान तक एयरलाइंस की बस से जाएंगे. जोधपुर एयरबेस की तरह ही यहां भी एयरफोर्स का रनवे विमानों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.