किसानों को यूरिया किल्लत से मिलेगी राहत, बीकानेर के लिए आ रहे 60 हजार यूरिया बैग्स

किसानों को यूरिया किल्लत से मिलेगी राहत, बीकानेर के लिए आ रहे 60 हजार यूरिया बैग्स

बीकानेर: किसानों को यूरिया किल्लत से राहत मिलेगी. बीकानेर के लिए 60 हजार यूरिया बैग्स आ रहे हैं. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मदनलाल ने बताया कि जिले को आगामी 2 दिनों में 800 मीट्रिक टन एचयूआरएल कंपनी की 1900 मीट्रिक टन कृषकों का यूरिया सप्लाई होगा. 

इस तरह से जिले को लगभग 60 हजार यूरिया के बैग सप्लाई होंगे.उन्होंने बताया कि इस सप्लाई से बीकानेर के किसानों को यूरिया आपूर्ति से राहत मिलेगी. किसान समय पर अपनी फसलों को समय पर खाद दे सकेंगे.

किसानों को यूरिया किल्लत से मिलेगी राहत 
-बीकानेर के लिए आ रही 60 हजार यूरिया बैग्स 
-कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मदनलाल ने बताया 
-कि जिले को आगामी 2 दिनों में 800 मीट्रिक टन एचयूआरएल कंपनी की 
-1900 मीट्रिक टन कृषकों का यूरिया सप्लाई होगा 
-इस तरह से जिले को लगभग 60 हजार यूरिया के बैग सप्लाई होंगे
-उन्होंने बताया कि इस सप्लाई से बीकानेर के किसानों को यूरिया आपूर्ति से राहत मिलेगी 
-किसान समय पर अपनी फसलों को समय पर खाद दे सकेंगे