जयपुरः बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में बदलाव के मामले में अशोक गहलोत ने रोष जताया. कहा कि दिसंबर की मध्यरात्रि को आनन-फानन में फेरबदल किया गया. बायतु को बाड़मेर और गुड़ामालानी-धोरीमन्ना को बालोतरा में शामिल करने का फैसला प्रशासनिक दृष्टि से कतई तर्कसंगत नहीं.
इससे गुड़ामालानी क्षेत्र की जनता के लिए जिला मुख्यालय की दूरी कम होने के बजाय और बढ़ गई. यह आमजन के साथ घोर अन्याय है. यह स्पष्ट है कि यह निर्णय जनता की सहूलियत के लिए नहीं बल्कि आगामी परिसीमन और सियासी समीकरणों को साधने के लिए लिया गया. हमारी सरकार ने प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुंचाने की मंशा से नए जिले बनाए थे.
मौजूदा सरकार जनभावनाओं को दरकिनार कर केवल 'सियासी रोटियां' सेकने में व्यस्त है. हम इस जनविरोधी निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.