आर्थिक तंगी दूर करने की मुहिम ! कांग्रेस सेवादल ने शुरु किया सदस्यता अभियान, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः कांग्रेस के अग्रिम संगठन सेवादल ने आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए सदस्यता अभियान का सहारा लिया है. अपने 100 साल के सफर में सेवादल संगठन ने दो नई सदस्यता शुरु करते हुए साधारण सदस्यता की राशि में भी भारी बढ़ोतरी की है. आजीवन सदस्यता की राशि 5 हजार और 3 साल की सदस्यता के लिए 1 हजार रुपए तय किए हैं. वहीं साधारण सदस्यता जो पहले 5 रु में होती थी अब उसके 100 रु हो गए है.

लोकसभा चुनाव में हार की हैट्रिक और कईं राज्यों से सरकारे रवाना होने के बाद कांग्रेस पार्टी आर्थिक संकट से जूझ रही है. लिहाजा पार्टी गतिविधियों और अन्य संसाधनों के लिए कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले क्राउडफंडिंग का सहारा लिया था. लेकिन अब भी पार्टी के कुछ अग्रिम संगठन पैसों के संकट का सामना कर रहे है. ऐसे में सेवादल ने पैसा जुटाने के लिए सदस्यता अभियान का सहारा लिया है. सेवादल ने तीन माह पहले इसके लिए पूरे देश में मेंबरशिप प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है.

आर्थिक संकट से जूझ रहा है कांग्रेस का अग्रिम संगठन सेवादल
सेवादल ने संसाधन और पैसे जुटाने के लिए शुरु किया मेंबरशिप प्रोग्राम
दो नई मेंबरशिप के साथ साधारण सदस्यता के शुल्क में की भारी बढोतरी
आजीवन सदस्यता 5 हजार औऱ 3 साल के लिए सदस्यता की राशि 1 हजार रु
वहीं साधारण सदस्यता का शुल्क किया 5 रु से बढ़ाकर 100 रु
सेवादल के सफर में पहली बार ऐसे  सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत
पहले 1,2 या 5 रुपए लिए जाते थे नेताओं और कार्यकर्ताओं से
अब तक देशभर से सेवादल 50 लाख रु मेंबरशिप से कर चुका है इकट्ठा
3 माह पहले शुरु हुई मेंबरशिप चलेगी 31 दिसंबर 2026 तक
मेंबरशिप कराने के मामले में राजस्थान सेवादल है अभी तीसरे नंबर पर 
सदस्यता के जरिए कलेक्ट होने वाली राशि होगी चार हिस्सों में खर्च

आपको बता दे कि कांग्रेस का सेवादल संगठन आजादी से भी पुराना है. 1923 में सेवादल संगठन की स्थापना की गई थी. लेकिन संसाधनों के लिए पहले सेवादल को मोहताज नहीं होना पड़ता था. लेकिन वक्त बदला,दौर बदला पर सेवादल संगठन की दशा औऱ दिशा नहीं सुधरी. लिहाजा कांग्रेस में कह सकते है कि आज सेवादल हाशिए पर है. सिर्फ पार्टी की बैठकों और रैलियों में सफेद ड्रेस पहनकर अनुशासन औऱ अन्य व्यवस्थाएं बनाने तक यह संगठन सीमित हो गया है. खैर,दिल्ली के निर्देशों के बाद राजस्थान सेवादल यूनिट ने भी मेंबरशिप शुरु कर दी है. राजस्थान सेवादल का 28 फरवरी तक 50 हजार  और पूरे साल एक लाख साधारण सदस्य बनाने का टार्गेट फिक्स किया है.

हालांकि संगठन ने नेताओं,पदाधिकारियों औऱ कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आजीवन और 3 साल की सदस्यता लेना अनिवार्य नहीं किया है. ये दोनों सदस्यता के लिए स्वेच्छा का ऑप्शन रखा गया है. हालांकि मैन कांग्रेस सहित अन्य संगठनों,विभागों और प्रकोष्ठ पहले से सदस्यता अभियान चला रहे है. लेकिन सेवादल ने ऐसी मेंबरशिप का प्रयोग पहली बार शुरु किया है. इकट्टा की गई राशि फिर चार हिस्सों में बांटते हुए खर्च की जाएगी. 25 फीसदी राशि राष्ट्रीय सेवादल, 25 फीसदी स्टेट सेवादल,25 फीसदी ट्रेनिंग प्रोग्राम और 25 फीसदी राशि जिला अध्यक्षों की दी जाएगी. अब देखते है देशभर से कितनी राशि सेवादल मेंबरशिप से जुटाता है. 

सेवादल ने शुरु किया सदस्यता अभियान
100 साल के सफर में पहली बार शुरु की ऐसी मेंबरशिप
आजीवन औऱ 3 साल के लिए सदस्यता की पहली बार शुरु
आजीवन की 5 हजार औऱ 3 साल की सदस्यता की 1 हजार रु राशि तय 
साधारण सदस्यता का शुल्क रखा 100 रुपए
पूरे देशभर से सेवादल ने सदस्यता से अभी तक जुटाए 50 लाख रु
राजस्थान सेवादल सदस्यता बनाने के मामले में अभी तीसरे नंबर पर