नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.
आपका पाथेय 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी.
मकर संक्रांति के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार संभव:
बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार संभव है. जिसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर है. यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उन्होंने पीएम से अहम मुलाकात की है.