मुंबई : BMC चुनाव के लिए उद्धव–राज ठाकरे का संयुक्त घोषणा पत्र जारी हुआ है. यूबीटी, मनसे और शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर एलान किया है. मुंबई नगर निगम चुनाव में विपक्ष का साझा मोर्चा है.
700 स्क्वायर फीट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का वादा किया गया है. BEST ग्राहकों के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया है. BMC के स्कूलों की जमीन किसी भी बिल्डर को नहीं देने का एलान किया है.
10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों को रोकने के लिए नगर निगम के स्कूलों में ही जूनियर कॉलेज (12वीं तक) शुरू करने का एलान किया है. वहीं महिला गृहणियों का पंजीकरण कर उन्हें हर महीने 1500 रुपये की स्वाभिमान निधि देने का एलान किया है.
BMC चुनाव के लिए उद्धव–राज ठाकरे का संयुक्त घोषणा पत्र जारी
-यूबीटी, मनसे और शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर किया एलान
-मुंबई नगर निगम चुनाव में विपक्ष का साझा मोर्चा
-700 स्क्वायर फीट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का वादा
-BEST ग्राहकों के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान