बाड़मेर में पति ने पत्नी का गला काटकर की हत्या, पुलिस ने मामले में आरोपी पति को किया गिरफ्तार 

बाड़मेर में पति ने पत्नी का गला काटकर की हत्या, पुलिस ने मामले में आरोपी पति को किया गिरफ्तार 

बाड़मेर: बाड़मेर में पति ने पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. गिराब थाना क्षेत्र के कुम्हारों का ढाणी गांव, हरसानी की घटना बताई जा रही है. देर रात 3 बजे पति मोइम खान ने पत्नी रहमू की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी थी. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है. आपको बता दें कि बाड़मेर में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा है. धारदार हथियार से पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हरसानी निवासी मोइब खान ने पत्नी की हत्या की. घटना की सूचना के बाद गिराब थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं मृतका के पति को पुलिस ने दस्तयाब किया. गिराब SHO देवी सिंह, CO रामसर मानाराम गर्ग मौके पर पहुंचे. पुलिस और FSL टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी. मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे. हरसानी थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है.