राजस्थान में आज घने कोहरे का अलर्ट जारी, वेस्टर्न डिस्टरबेंस खत्म होने से सर्द उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठंड

जयपुर : राजस्थान में आज घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस खत्म होने से सर्द उत्तरी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. बीकानेर संभाग में कोहरे से आवाजाही प्रभावित हुई है.

श्रीगंगानगर में कल 20.3 डिग्री तापमान के साथ सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कल सबसे सर्द रात रही. शेखावाटी सहित दूसरे इलाकों में रात की सर्दी में बढ़ोतरी हुई. 

श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में आज घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. कल प्रदेश में मौसम साफ रहने से कोहरे का प्रभाव कम रहेगा. 19 से 22 दिसंबर तक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा. सिस्टम के प्रभाव से बीकानेर, जैसलमेर में हल्के बादल छा सकते हैं. 

दौसा में सर्दी दिखा रही तेवर:
वहीं दौसा में सर्दी अपने तेवर दिखा रही है. जिले में कई हिस्सों में कोहरे का आलम है. जिला मुख्यालय पर गलन का दौर जारी है. तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. लगातार सर्दी से आमजन की दीनचर्या बदलने लगी है. फसल को लेकर भी किसानों की चिंता बढ़ी है.

माउंट आबू का मौसम आज है बेहद सर्द:
माउंट आबू का मौसम आज बेहद सर्द है. माउंट की वादियों का न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री पर है. सर्द हवाओं की वजह से फिजाओं में ठिठुरन घुली है. सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. दुकानों के बाहर अलाव तापने तो घरों में रूम हीटर का प्रचलन बढ़ा है.