जयपुर : दीवाली से पहले जेडीए के खजाने के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. करीब 200 करोड़ रुपए की आमदनी का रास्ता साफ हुआ है. जेडीए आयुक्त आनंदी के निर्देशन में बड़ी सफलता मिली है.
जगतपुरा सेंट्रल स्पाइन योजना की बेशकीमती भूमि का नामांतरण खुला है. 32 हजार 200 वर्गमीटर जमीन का जेडीए के पक्ष में नामांतरण खुला है. महल रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने यह करोड़ों रुपए की भूमि स्थित है. बरसों पहले सेंट्रल स्पाइन योजना के लिए भूमि की अवाप्ति हुई थी.
6 दिसंबर 2000 को जेडीए ने अवाप्ति के मुआवजे का अवार्ड जारी किया था. लेकिन खातेदारों से भूमि समर्पित नहीं कराने के चलते मामला अटका था. अदालत में मामला लंबित होने के चलते भूमि जेडीए के पक्ष में समर्पित नहीं हो पाई. वर्तमान में भूमि को समर्पित कराने में कोई अदालती स्थगन आदेश नहीं है.
जेडीए आयुक्त आनंदी के निर्देशन में खातेदारों से भूमि समर्पित कराई और खातेदारों को 25 प्रतिशत विकसित भूखंड का मुआवजा देने का आरक्षण पत्र जारी किए. हालांकि इस भूमि पर अभी कई अतिक्रमण है, जिन्हें हटाने के लिए की कार्रवाई जाएगी.
जेडीए की ओर से दीवाली बाद अतिक्रमण हटाकर खातेदारों को मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा योजना के लंबित प्रकरणों में भी इसी भूमि में से मुआवजा दिया जाएगा. शेष भूमि की नीलामी से जेडीए के खजाने में करीब 200 करोड़ रुपए आने की उम्मीद है.
#Jaipur: दीवाली से पहले जेडीए के खजाने के लिए आई बड़ी खुशखबरी
— First India News (@1stIndiaNews) October 28, 2024
करीब 200 करोड़ रुपए की आमदनी का रास्ता हुआ साफ, जेडीए आयुक्त आनंदी के निर्देशन में मिली बड़ी सफलता.... #RajasthanWithFirstIndia @jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/wW41IZkFr3