भजनलाल सरकार की शहरों को बड़ी सौगात देने की तैयारी, विकास पर खर्च होंगे करीब 18 हजार 500 करोड़ रुपए

जयपुरः भजनलाल सरकार की शहरों को बड़ी सौगात देने की तैयारी है. शहरों के विकास पर करीब 18 हजार 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 4 बड़े शहर और 26 सेटेलाइट टाउन्स पर यह बड़ी राशि खर्च होगी. विश्व बैंक और एशियन विकास बैंक ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है. इस राशि में से 70 फ़ीसदी राशि का ऋण देने प्रस्ताव का दिया है. 

इन दोनों बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव है. शेष करीब 5500 करोड़ रुपए राज्य सरकार देगी. RUIDP के पांचवें चरण में कुल 40 शहरों का विकास होगा. इनमें 10 संभागीय मुख्यालय जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, पाली, सीकर और बांसवाड़ा शामिल है. इनके अलावा अधिक जनसंख्या घनत्व वाले 4 शहर शामिल है. 

वहीं चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनू और टोंक शामिल है. जयपुर,जोधपुर,अजमेर,कोटा और भरतपुर के 26 सेटेलाइट टाउन्स भी इनमें शामिल है.