सहायक कर्मचारियों को भजनलाल सरकार ने दिया तोहफा, खेमराज कमेटी की सिफारिश को किया लागू

जयपुरः सहायक कर्मचारियों को भजनलाल सरकार ने  तोहफा दिया है. सहायक कर्मियों के पद का पे लेवल एल 1 से एल 2 किया गया है. खेमराज कमेटी की सिफारिश को लागू किया गया है. सहायक कर्मियों के पद को एल 1 से एल 2 करने की सिफारिश थी. हालांकि इसके लिए 9 साल की सेवा अवधि पूरी होनी जरूरी है. 

300 से 900 रुपए का सहायक कर्मियों को फायदा होगा. जिन्होंने 18 साल या 27 साल पूरे किए, उन्हें भी  फायदा होगा. 9,18,27 साल की सेवा अवधि में प्रमोशन के चैनल अनुसार फायदा होगा. जिसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी किया. 

Advertisement