जयपुर: सीएम भजनलाल शर्मा के प्रयास से राजस्थान ऊर्जावान होता नजर आ रहा है. ऊर्जा विभाग के 5000 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. केन्द्र सरकार ने कुसुम कंपोनेंट ए में 5000 मेगावाट क्षमता स्वीकृत की है.
कुसुम ए में अब तक राजस्थान को 1500 मेगावाट का आवंटन हो चुका है. पिछले दिनों खुद सीएम भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की थी. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए "कुसुम" में अतिरिक्त आवंटन का आग्रह किया था.
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, ACS एनर्जी आलोक ने केन्द्र से संपर्क बनाए रखा है. ऐसे में अब राजस्थान को कुसुम कंपोनेंट ए में 5000 मेगावाट आवंटित किया गया है.
#Jaipur: सीएम भजनलाल शर्मा के प्रयास से ऊर्जावान होता राजस्थान !
— First India News (@1stIndiaNews) January 9, 2025
ऊर्जा विभाग के 5000 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव को मंजूरी, केन्द्र सरकार ने कुसुम कंपोनेंट ए में स्वीकृत की 5000 मेगावाट...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @hlnagar @ml_vikas pic.twitter.com/3JckFZnqGv