CM भजनलाल शर्मा बोले - बाबा साहब को कैबिनेट में शामिल नहीं करने की खुशी कांग्रेस ने जाहिर की थी

CM भजनलाल शर्मा बोले - बाबा साहब को कैबिनेट में शामिल नहीं करने की खुशी कांग्रेस ने जाहिर की थी

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संविधान समेत कई मुद्दों को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक विषय आपने देखा है. दिल्ली से राजस्थान का विपक्ष अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहा है. उन्होंने जो मुद्दा लिया है आजादी के बाद लेना था.

बाबा साहेब देश के पहले कानून मंत्री थे उन्होंने संविधान निर्माण करके अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे लाने का काम किया. बाबा साहब, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को हमारी पार्टी और हमारी सरकार लेकर चलती है. 2014 के बाद पीएम मोदी ने गरीब कल्याण की परिभाषा बदलने का काम किया है.

हमारी सरकार ने बाबा साहब के अंत्योदय को साथ लिया है. कांग्रेस ने बाबा साहब को कितना अपमानित किया, कितना मजाक उड़ाया. कांग्रेस बाबा साहब के इस्तीफे की कॉपी पेश करे. 1952 में कांग्रेस ने बाबा साहब को टिकट नहीं दिया. 1954 में बाबा साहब चुनाव लड़े तो विरोध किया.

देश की जनता कांग्रेस से सवाल पूछ रही है. नेहरू, इंदिरा, संजय, राजीव गांधी के कितने स्मारक हैं ? जिन्होंने देश को संविधान दिया उन्हें कांग्रेस ने क्या दिया ? कांग्रेस अपने गिरेबान के झांककर देखा जाए. सदन सभी का था लेकिन बाबा साहब को सदन में बोलने तक नहीं दिया गया.

बाबा साहब के कैबिनेट में शामिल नहीं करने की खुशी कांग्रेस ने जाहिर की थी. 1952,1954 के उपचुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहब को हराया था. इतने साल सत्ता में रहने वाली पार्टी ने बाबा साहब को भारत रत्न तक नही दिया. अटल बिहारी वाजपेयी ने ही बाबा साहब को भारत रत्न दिलाने का काम किया. बाबा साहब का 1 भी स्मारक कांग्रेस ने नहीं बनाया.