भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान नहीं किया

भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान नहीं किया

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान नहीं किया. गृहमंत्री जी की बात से कांग्रेस तिलमिला गई है. 

मैं पूछना चाहता हूं बाबासाहेब ने कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दिया. बाबासाहेब को कांग्रेस ने टिकट क्यों नहीं दिया. बाबासाहेब ने चुनाव लड़ा तो कांग्रेस ने विरोध क्यों किया. बाबासाहेब को कांग्रेस ने भारत रत्न क्यों नहीं दिया. अटल जी की सरकार ने बाबासाहेब आंबेडकर को भारत रत्न दिया.

बाबासाहेब के पंच तीर्थों का निर्माण कर पीएम मोदी ने जनता के सामने रखा. बाबासाहेब के योगदान को देश के सामने रखा. देश में कोई भी भाजपा की सरकार हो बाबासाहेब के अंत्योदय को लेकर चलती है. भाजपा बाबासाहेब के विचारों को लेकर चलती है. 

भाजपा ने 2017 में दलित परिवार से आने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया. 2022 में आदिवासी समाज से आने वाली बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. देश बाबासाहेब के संविधान के हिसाब से ही चलेगा.