CM भजनलाल शर्मा ने विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट का किया उद्घाटन, कहा- इस प्लांट से राजस्थान में रोजगार का अवसर मिलेगा

CM भजनलाल शर्मा ने विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट का किया उद्घाटन, कहा- इस प्लांट से राजस्थान में रोजगार का अवसर मिलेगा

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने कहा कि विप्रो द्वारा हाइड्रोलिक प्लांट जयपुर में एक बड़ी शुरुआत है. इस हाइड्रो प्लांट से राजस्थान में रोजगार का अवसर मिलेगा.

अजीम प्रेमजी का काम बड़ा और नाम भी बड़ा है. प्रेमजी ने 53 साल तक काम कर कंपनी का नाम बड़ा किया. इस कंपनी के माध्यम से राजस्थान में और भी बड़े काम होंगे.अजीम प्रेमजी ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत काम किया है. औद्योगिक नीति के माध्यम से प्रदेश में निर्यात बढ़ाया जाएगा. जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान का आयोजन होगा.

इससे पहले विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि उत्तर भारत में पहला संयंत्र स्थापित किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सहयोग से यह संभव हो पाया है. हमने राजस्थान में 2005 में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की शुरुआत की थी. राजस्थान के 11 जिलों में फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है. 300 से अधिक शिक्षक बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे है.

बता दें कि अजीम प्रेमजी के वैश्विक स्तर पर 16 हाइड्रोलिक प्लांट संयंत्र स्थापित है. भारत में जयपुर के अलावा चेन्नई में 2, आंध्र प्रदेश में 2, बेंगलुरु में एक प्लांट स्थापित है.