नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मैं भगवान कृष्ण के गुरुकुल सांदीपनि गुरु के आश्रम आया हूं.
आज मैंने बाबा महाकाल की पालकी के दर्शन किए हैं. इस अवसर पर मैं मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं. आज राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने मिलकर श्री कृष्ण गमन पथ बनाने की घोषणा की है.
जिस मार्ग से भगवान कृष्ण शिक्षा प्राप्त करने आए थे, उस मार्ग को विकसित किया जाएगा और मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार उन स्थानों को मानचित्र पर लाएगी और एक धार्मिक सर्किट बनाएगी.
बाबा महाकाल की नगरी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
— First India News (@1stIndiaNews) August 26, 2024
उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- 'आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मैं भगवान कृष्ण के गुरुकुल सांदीपनि गुरु... #RajasthanWithFirstIndia #KrishnaJanmashtami @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/LhggntR69d