मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान का प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान का प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें

सीकर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने श्री हरिनाथ चतुर्वेदी जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत की. इस कार्यक्रम को सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी का गुरू ज्ञान सीकर को एजुकेशन सिटी के रूप में मिला. आज मूर्ति का अनावरण गुरू के प्रति भाई श्रवण का शिष्य भाव है.

संत मकड़ीनाथ जी महाराज को मेरा प्रणाम, जिनकी मूर्ति का आज लोकार्पण हुआ है. गुरु शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाने का आज काम किया गया है. गुरु से हमे जीवन के लिए दिशा में मिलती है. सभी के जीवन में एक सच्चा गुरु होना आवश्यक हैं.

प्रदेश का प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें. उसके लिए राज्य सरकार काम कर रही है. गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम हम कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी के हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है. हम युवानीति 2024 लेकर आ रहे हैं, जिसमें युवाओं के लिए सभी विषयों में योजनाएं होंगी.

पेपर लीक में जांच आगे बढ़ रही है, पेपर लीक में शामिल किसी को नहीं छोड़ेंगे. यमुना जल लाने का कांग्रेस ने कभी प्रयास ही नहीं किया. जिस योजना में मोदी जी ने शिलान्यास कर दिया वो काम होगा. हरियाणा सरकार ने विधानसभा में कहा है, तीन पाइप देकर राजस्थान को पानी देने का काम किया हैं.

मोदी जी का अर्थ ही गारंटी है. हम मंदिरों के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने का भी काम कर रहे हैं. हम बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बना रहे है.आने वाले वर्षों में बिजली दूसरे प्रदेशों को बेचने का काम करेंगे. भविष्य में रात ही नहीं दिन में भी किसानों को बिजली देंगे.

बजट घोषणाओं में काम भी शुरू कर दिया है, हमने प्रत्येक विधानसभा में बजट दिया है. 8 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं, हम कोई भेदभाव नहीं करते. कांग्रेस के विधायक वाले क्षेत्रों को भी बजट में विकास की सौगात दी है. सीकर जिले को हमने प्रत्येक क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात दी है.

भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़कर हमें देश को मजबूत बनाने में योगदान देना चाहिए. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सभी को काम करना चाहिए. एक पेड़ मां के नाम के माध्यम से हम सभी को प्रकृति से जुड़कर काम करना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को दिलाकर देश को आगे बढ़ाए. विकसित राष्ट्र बनाने में सभी नागरिक अपना योगदान देंवे.