CM भजनलाल शर्मा ने महिला सशक्तिकरण को लेकर लिया बड़ा फैसला, थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण मिलेगा. अब तक महिलाओं को 30% आरक्षण मिलता था.

जिसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि संकल्प पत्र का एक और वादा हमारी सरकार ने किया पूरा.

राजस्थान की नारी शक्ति के सर्वांगीण उन्नयन की दिशा में हमारी सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है.

यह निर्णय 'सशक्त नारी, विकसित राजस्थान' की संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश की नारी शक्ति के लिए नई संभावनाओं व रोजगार के सृजन में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा, प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान हेतु पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है.