जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण मिलेगा. अब तक महिलाओं को 30% आरक्षण मिलता था.
जिसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि संकल्प पत्र का एक और वादा हमारी सरकार ने किया पूरा.
राजस्थान की नारी शक्ति के सर्वांगीण उन्नयन की दिशा में हमारी सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है.
यह निर्णय 'सशक्त नारी, विकसित राजस्थान' की संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश की नारी शक्ति के लिए नई संभावनाओं व रोजगार के सृजन में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा, प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान हेतु पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है.
संकल्प पत्र का एक और वादा हमारी सरकार ने किया पूरा...
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 14, 2024
राजस्थान की नारी शक्ति के सर्वांगीण उन्नयन की दिशा में हमारी सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।
यह निर्णय 'सशक्त नारी,… pic.twitter.com/rKROdc2Tuu