राजस्थान में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, दो दिन में कोर्ट में दर्ज करवाए गए मिलावट के खिलाफ 527 केस

जयपुर: राजस्थान में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. दो दिन में कोर्ट में मिलावट के खिलाफ 527 केस दर्ज करवाए गए. खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन और अति आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में कार्रवाई हुई. 

अति आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा ने जानकारी दी. 11 और 12 नवंबर को कोर्ट में चालान पेश करने का ड्राइव चला.  इस दौरान 11 नवंबर को 235 और 12 नवंबर को 202, कोर्ट केसेस यानी दो दिन में कुल 527 कोर्ट केसेज विभिन्न कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. 

देश में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए इस तरह का पहला अभियान राजस्थान में चलाया गया , जो अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल के रूप में पेश होगा. राजस्थान पिछले 6 माह से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में देश में लगातार रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. 


 

Advertisement