भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, महिला थाने में मारा छापा, 2 से 2.50 लाख रुपए किए बरामद

भरतपुरः भरतपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB टीम ने महिला थाने में छापा मारा. ACB को एक गोपनीय सूचना मिली थी. अलमारियों में और हर फाइल के अंदर पैसा रखे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. 

अब तक ACB ने कई फाइलों से 2 से 2.50 लाख रुपए बरामद किए है. ACB ASP अमित सिंह कार्रवाई कर रहे है. ACB DG रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की गई. 

Advertisement