उदयपुर: उदयपुर ACB स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. निरीक्षण विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को ट्रैप किया है. 12 हजार रुपए की ऑनलाइन रिश्वत लेते ट्रैप किया है.
उदयपुर ACB स्पेशल यूनिट की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) September 28, 2024
निरीक्षण विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को किया ट्रैप, 12 हजार रुपए की ऑनलाइन रिश्वत लेते किया...#Udaipur #ACB #ACBTrap pic.twitter.com/M7fvc8dsBF
सत्यापन के दौरान आरोपी चंद्रमोहन गोस्वामी ने 3 हजार की घूस ली थी. कानोड सरकारी स्कूल के ऑडिट के दौरान रिश्वत मांगी थी. स्कूल के शिक्षक ने ACB को शिकायत दी थी. ACB एएसपी राजीव जोशी आरोपी से पूछताछ कर रहे है.