जोधपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बालेसर नगर पालिका का चेयरमैन 65 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बालेसर(जोधपुर): जोधपुर एसीबी ने शनिवार को सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के चेयरमैन रेवंत राम सांखला को 65 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी चेयरमैन ने उक्त राशि परिवादी के भूखण्ड का पट्टा बनाने की एवज में ली थी.

एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर एसीबी की टीम ने सीआई सुनिता कुमारी डूडी और सीआई मनीष वैष्णव की टीम ने कारवाई करते हुऐ शनिवार को सुबह परिवादी शिक्षक अर्जुन सिंह राजपूत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के चेयरमैन रेवत राम सांखला को उसके घर से 65000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. जोधपुर एसीबी की करवाई निरीक्षक सुनीता डूडी के नेतृत्व में की गई. 

 

चेयरमैन के घर की भी तलाशी ली गयी:
एसीबी ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया और चेयरमैन के घर पर दबिश में शामिल किया. एसीबी और बालेसर पुलिस आरोपी को पकड़ कर बालेसर पुलिस थाने लाया गया है. जहां पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं चेयरमैन के घर की भी तलाशी ली गयी. परिवादी अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपी चेयरमैन रेवत राम सांखला ने बालेसर में स्थित उसके भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में यह राशि मांगी थी.