जयपुर: RTO रीजन पाली में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. एक ही ऑपरेशन में परिवहन विभाग को अब तक का सबसे अधिक राजस्व मिला. एक ही ऑपरेशन में 2 करोड़ 50 लाख का जुर्माना वसूला.
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के 3 प्लांट्स पर यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई में बिना टैक्स के संचालित होते कई इंपोर्टेड वाहन मिले. RTO की टीम ने इन सभी वाहनों से बड़ा जुर्माना वसूला.
RTO पाली अर्जुन सिंह राठौड़ के निर्देशन में कार्रवाई हुई. DTO आबूरोड ओम चौधरी और उनके उड़नदस्तों ने कार्रवाई की.
RTO रीजन पाली में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई:
-एक ही ऑपरेशन में परिवहन विभाग को मिला अब तक का सबसे अधिक राजस्व
-एक ही ऑपरेशन में वसूला 2 करोड़ 50 लाख का जुर्माना
-अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के 3 प्लांट्स पर की गई यह कार्रवाई
-कार्रवाई में बिना टैक्स के संचालित होते मिले कई इंपोर्टेड वाहन
-RTO की टीम ने इन सभी वाहनों से वसूला बड़ा जुर्माना
-RTO पाली अर्जुन सिंह राठौड़ के निर्देशन में हुई कार्रवाई
-DTO आबूरोड ओम चौधरी और उनके उड़नदस्तों ने की कार्रवाई