फर्जी रजिस्ट्रियों के खुलासे पर बड़ा एक्शन, जांच कमेटी ने जारी किए 21 लोगों को नोटिस

जयपुर : फर्जी रजिस्ट्रियों के खुलासे पर बड़ा एक्शन हुआ है, जांच कमेटी ने 21 लोगों को नोटिस जारी किए हैं. तत्कालीन उप पंजीयक प्रीति मीणा को भी नोटिस जारी किया गया है. राजस्व विभाग ने टोंक में फर्जी रजिस्ट्रियों की जांच की कमेटी बनाई थी. 

राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने संभागीय आयुक्त अजमेर को तय कमेटी से जांच कराने के निर्देश दिए थे. टोडारायसिंह एसडीएम कपिल शर्मा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम बनाई थी. शुरुआती दौर पर जांच टीम ने 21 लोगों को नोटिस जारी किया है. वहीं अब अन्य लोगों को भी नोटिस जारी होंगे.  

5 सालों में हुई फर्जी रजिस्ट्रियों की जांच को लेकर नोटिस जारी होंगे. टोंक जिले में 2000 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्रियां हुई हैं.सिंधी समाज को आवंटित हुई जमीनों की फर्जी रजिस्ट्रियां हुई थी. जबकि खातेदार और वारिसों का कोई वजूद नहीं होने पर भी फर्जी रजिस्ट्री हुई थी. आधार कार्ड में हेरफेर कर डमी खातेदार खड़ा किया गया था.