जयपुर: 16वीं राजस्थान विधानसभा की बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मां योजना का दायरा बढ़ेगा. राजकीय आयुष चिकित्सालयों के माध्यम से आयुष पैकेज लागू होंगे. 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर पर ही निशुल्क दवाएं मिलेगी. बजट पेश कर रही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा कि योजना में 35 लाख लोगों को फ्री इलाज का लाभ मिला. अब इस योजना को बढ़ाते हुए 3500 करोड़ रुपए का मां कोष बनेगा.
चिकित्सा विभाग में फिर खुलेगा भर्तियों का पिटारा:
चिकित्सा विभाग में फिर भर्तियों का पिटारा खुलेगा. दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए 750 डॉक्टर, 1500 पैरामेडिकल के नए पद सृजित करने की घोषणा की. इन पदों के सृजन के बाद विभाग मेंभर्ती का पिटारा खोला जाएगा. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में नई आयुष नीति आएगी. आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आयुष नीति लाई जाएगी. पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास होगा.
ट्रक डाइवर-कामगारों को मिलेंगे फ्री चश्मे:
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि ट्रक डाइवर-कामगारों को फ्री चश्मे मिलेंगे. फ्री चश्मे के लिए मां नेत्र वाउचर योजना लागू करने की घोषणा की. योजना पर 75 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया. सभी जिला अस्पताल में हीमोडायलिसिस के दस बैड लगाने की घोषणा की है. साथ ही सभी जिला अस्पतालों में डे केयर सेन्टर शुरू होंगे.
जिला अस्पतालों में शुरू होंगे डायबिटीज क्लिनिक:
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जिला अस्पतालों में डायबिटीज क्लिनिक शुरू होंगे. टाइप वन डायबिटीज के मरीजों की सुविधा को देखते हुए घोषणा की. टीबी की रोकथाम के लिए प्रत्येक सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे लगेंगे.टीबी जांच की सुविधा को शुरू करने की भी बड़ी घोषणा की है.
राजस्थान के मरीजों को दूसरे राज्यों में भी मिलेगा फ्री इलाज:
राजस्थान के मरीजों को दूसरे राज्यों में भी फ्री इलाज मिलेगा. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मां योजना को लेकर बड़ी घोषणा की. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने MAA योजना में इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू करने की घोषणा की. 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए जीरियाट्रिक पैकेज की घोषणा की. साइकेट्रिक,ओरल कैंसर के पैकेज, विशेष योग्यजनों के पैकेज जोड़ने की घोषणा की.