जयपुर मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, NHAI की ओर से निर्मित पियर्स (खंभों) पर दौड़ेगी मेट्रो

जयपुर मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, NHAI की ओर से निर्मित पियर्स (खंभों) पर दौड़ेगी मेट्रो

जयपुर: जयपुर मेट्रो को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. NHAI की ओर से निर्मित पियर्स (खंभों) पर मेट्रो दौड़ेगी. सीकर रोड पर नींदड़ मोड़, टोड़ी मोड़ और टोंक रोड पर बीलवा पर NHAI की ओर से प्रस्तावित फ्लाईओवर है. 

इन फ्लाईओवर के ऊपर मेट्रो का कॉरिडोर बनेगा. इसके लिए जयपुर मेट्रो और NHAI अधिकारियों के बीच मंथन हो चुका है. फ्लाईओवर के पियर्स का डिजाइन बनाया जाएगा. मेट्रो कॉरिडोर के लोड के अनुसार डिजाइन बनाया जाएगा. मेट्रो का दूसरा चरण प्रहलादपुरा रिंग रोड से प्रस्तावित है.

प्रहलादपुरा से लेकर टोड़ी मोड़ तक प्रस्तावित है. 42.80 मीटर लंबे इस रूट पर इन तीन स्थानों पर प्रस्तावित है. इन 3 स्थानों पर NHAI की ओर से फ्लाई ओवर प्रस्तावित है.