राजसमंद: राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है. पुलिस ने दो यात्रियों की पिटाई की. यात्री ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारने का विरोध किया था. ओवरलोड ट्रेन होने पर अंदर नहीं जाने देने पर विरोध जताया था.
#Rajsamand #देवगढ़: पुलिस ने दो यात्रियों की पिटाई की
— First India News (@1stIndiaNews) July 17, 2023
यात्री ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारने का किया था विरोध, ओवरलोड ट्रेन होने पर अंदर नहीं जाने देने पर जताया था विरोध, स्टेशन मास्टर और थानाधिकारी से यात्रियों...#RajasthanWithFirstIndia @RajsamandPolice @NWRailways… pic.twitter.com/7KrB2naCV3
स्टेशन मास्टर और थानाधिकारी से यात्रियों की बहस हुई थी. यात्री ने कहा कि जब ट्रेन में जगह नहीं थी, तब क्यों हमें टिकट दिया गया. कुछ देर बाद स्टेशन पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने 2 यात्रियों को पीटा.
मारपीट के बाद घसीटते हुएदोनों को पुलिस की गाड़ी तक ले गए. मारपीट की घटना का अब वीडियो वायरल हो रहा है. रोते बिलखता मासूम पिता को छोड़ने की गुहार लगा रहा है.फर्स्ट इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.