श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर के जैतसर से बड़ी खबर मिल रही है. गांव 24 जीबी सीमा के पास घग्गर नदी का बांध टूट गया. बांध में करीब 20 फीट तक का कटाव आया. आसपास के खेतों व 70-75 बीघा फसलों में पानी भर गया.
SDM, तहसीलदार व जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. घग्गर नियंत्रण कक्ष के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. पोकलैन व एक्सकेवेटर मशीनों को मौके पर मंगवाया. सैकड़ों किसान भी मौके पर संसाधनों के साथ पहुंचे. समय रहते कटाव को नहीं पाटा तो 25 जीबी,28 जीबी खेतों व आबादी भूमि को खतरा है.
श्रीगंगानगर के जैतसर से बड़ी खबर:
-गांव 24 जीबी सीमा के पास घग्गर नदी का बांध टूटा
-बांध में करीब 20 फीट तक का आया कटाव
-आसपास के खेतों व 70-75 बीघा फसलों में भरा पानी
-SDM, तहसीलदार व जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद
-घग्गर नियंत्रण कक्ष के अधिकारी भी मौके पर मौजूद
-पोकलैन व एक्सकेवेटर मशीनों को मौके पर मंगवाया
-सैकड़ों किसान भी मौके पर संसाधनों के साथ पहुंचे
-समय रहते कटाव को नहीं पाटा तो 25 जीबी,28 जीबी खेतों व आबादी भूमि को खतरा