जयपुर: स्वायत्त शासन विभाग से बड़ी खबर मिल रही है. बूंदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल को निलंबित किया. सरकारी जमीन पर कब्जा करने और अतिक्रमण कर अनुचित लाभ लेने के मामले में निलंबित किया. स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए. शिकायत पर विभाग की ओर से जांच कराई गई थी. जांच में प्रथम दृष्टिया यह पाया गया है. सभापति मधु नुवाल ने कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर कब्जा किया.
#Jaipur: स्वायत्त शासन विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 29, 2024
बूंदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल को किया निलंबित, सरकारी जमीन पर कब्जा करने और अतिक्रमण कर अनुचित लाभ लेने के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/uItygYcULQ
सरकारी जमीन पर कब्जा कर अतिक्रमण किया. मधु नुवाल के खिलाफ विधिक जांच का प्रस्ताव विभाग ने भिजवा दिया है. विधिक जांच प्रभावित करने की आशंका के चलते निलंबित किया. बूंदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल को निलंबित किया.
आपको बता दें कि बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल निलंबित किया गया. पद के दुरुपयोग को लेकर सरकार ने निलंबित किया. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने निंदा करते हुए कहा कि सभापति कांग्रेस पार्टी की है और राजनीतिक बदले की भावना से इसे निलंबित किया गया.