राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल को लेकर बड़ी खबर, कुछ की विदाई और कुछ के विभाग बदलने की चर्चा

जयपुर: मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल को लेकर रिपोर्ट सामने आई है. कुछ मंत्रियों की विदाई और तो कुछ मंत्री के विभाग बदलने की चर्चा है. मौजूदा दो मंत्रियों की रिपोर्ट आलाकमान तक पहुंची. सरकार के कामकाज के बजाय सिर्फ खुद का बखान करने से जुड़ी रिपोर्ट और साथ ही पब्लिक कनेक्टिविटी से भी इन दोनों मंत्रियों के दूर रहने की रिपोर्ट है. 

वहीं कुछ मंत्रियों के सचिवालय/मंत्रालय में बिना विशेष कारण नियमित तौर पर नहीं आने की बात भी आलाकमान तक पहुंचाई. ऐसे मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास नियमित तौर पर जा रहीं. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के पास खुद का भी एक इन्फॉर्मेशन सिस्टम है.

जिसके तहत अक्सर भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक मिलता रहता है. कैबिनेट की बैठक से लेकर अन्य बैठको में मंत्रियों को सख्ती से जनसुनवाई के लिए कहा था और क्षेत्र में प्रवास से लेकर रात्रि विश्राम तक के लिए भी. हालांकि ज्यादातर मंत्रियों की जनसुनवाई प्रक्रिया सतत जारी है. बहरहाल 28 अगस्त की कैबिनेट की बैठक में एक बार और हिदायत मिलेगी.