ईसरदा बांध से जुड़ी बड़ी खबर, WRD का दावा जुलाई तक तैयार होगा बांध, अगले मानसून बांध की फुल भराव क्षमता से टेस्टिंग

ईसरदा बांध से जुड़ी बड़ी खबर, WRD का दावा जुलाई तक तैयार होगा बांध, अगले मानसून बांध की फुल भराव क्षमता से टेस्टिंग

जयपुर: ईसरदा बांध से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. WRD का दावा जुलाई तक बांध तैयार होगा. अगले मानसून बांध की फुल भराव क्षमता से टेस्टिंग होगी. ओवरफ्लो वाले भाग में स्पिलवेय ब्रिज में स्लैब निर्माण का कार्य प्रगति पर है. निर्माण के दौरान अब तक सभी 28 स्लेब डाली जा चुकी है. 

सभी 28 पिलर्स वांछित ऊंचाई तक पूर्ण किए जा चुके है. बांध में सभी 84 गर्डर लॉन्च किए जा चुके है. बांध में सभी 19 ब्लॉक एप्रेन का निर्माण पूरा हो चुका है.

बांध में 28 पावर पैक रूम में से 27 में पावर पैक रूम का निर्माण पूरा हुआ. बांध में 56 हाइड्रोलिक सिलेंडर में से 55 हाइड्रोलिक सिलेंडर लग चुके है. मिट्टी के बांध का कार्य लगभग 73 प्रतिशत पूर्ण हुआ.