VIDEO: चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 48 घंटे के भीतर वोट प्रतिशत सार्वजनिक किए जाने का मामला

नई दिल्ली: चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. 48 घंटे के भीतर वोट प्रतिशत सार्वजनिक किए जाने की मांग की गई है. मांग को दायर जनहित याचिका पर SC का अंतरिम आदेश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अंतरिम आदेश देने से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल देश में चुनाव चल रहे हैं. इस स्टेज पर मामले पर दखल नहीं दे सकते. 

मौजूदा स्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई टाली. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की वेकेशन बेंच ने सुनवाई टाली.