जयपुर : RUHS में सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. बरसों से नौकरी का इंतजार कर रहे "डॉक्टरों" को फिर बड़ा झटका लगा है. RUHS में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य फैकल्टी की भर्ती निरस्त होगी.
RUHS की बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर (BOM) की मीटिंग में निर्णय लिया गया है. कार्यवाहक वीसी डॉ. धनंजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर के 74 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के अलावा प्रोफेसर के 29 व एसोसिएट प्रोफेसर के 45 पदों की भर्ती निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
हालांकि, इस बारे में कार्यवाहक कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल ने जानकारी दी है. बॉम की बैठक में भर्तियों को लेकर अलग अलग तथ्य सामने आए थे. बॉम की बैठक में जो निर्णय लिया गया, उसे राज्य सरकार को भेजेंगे वहां से जैसी अनुमति प्राप्त होगी, उसी के हिसाब से भर्तियों पर आगे बढ़ा जाएगा.
#Jaipur: RUHS में नहीं चल रहा सबकुछ सामान्य....!
— First India News (@1stIndiaNews) August 7, 2024
बरसों से नौकरी का इंतजार कर रहे "डॉक्टरों" को फिर बड़ा झटका, RUHS में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य फैकल्टी की भर्ती होगी निरस्त...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/WHuN1i5eob