महागठबंधन का बिहार बंद... चक्का जाम, विरोध के चलते सड़कों पर उतरी पार्टियां, चुनाव आयोग दफ्तर की बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्लीः महागठबंधन ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. EC के वोटर वेरिफिकेशन अभियान को लेकर चक्का जाम किया है. विरोध के चलते सड़कों पर पार्टियां उतरी है. ऐसे में चुनाव आयोग दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. 

RJD के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया है. राज्य में कई जगहों पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों को जाम कर दिया है. जहानाबाद में RJD के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी है. वहीं बंद समर्थकों ने पूरे राज्य में चक्का जाम की चेतावनी दी है. प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे समेत अन्य मार्गों पर यातायात बाधित रह सकता है.