बीकानेर में मंडराया काल, कार पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत

बीकानेरः बीकानेर में काल मंडराया है. एक और दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां से कार पर ट्रक पलट गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोगों के शव मिले है. 

देशनोक थाना इलाके की ये घटना है. ऐसे में मामले की सूचना पर SP कावेंद्र सागर, IG ओमप्रकाश पासवान मौके पर पहुंचे. 

Advertisement