VIDEO: बीसलपुर बांध पर मात्र 1 मीटर पानी की आवक के साथ ही चलेगी चादर, पूर्व में भी 6 बार चल चुकी है चादर

जयपुर: जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से बड़ी खबर मिल रही है. मात्र 1 मीटर पानी की आवक के साथ ही बांध पर चादर चलेगी. बांध का वर्तमान जलस्तर 314.50 RL मीटर पहुंचा. 

बांध में 315.50 RL मीटर पर चादर चलती है. पहली बार होगा जब सितंबर में बांध पर चादर चलेगी. बांध पर पूर्व में छह बार चादर चल चुकी है. सितंबर में भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.बांध में कुल भराव क्षमता का 82.01% पानी आया. त्रिवेणी 2.80 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है.