PM मोदी के GST रिफॉर्म्स, NEXT-GEN GST REFORM को आमजन तक पहुंचा रही BJP, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः देश को GST राहत देने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे है. उधर राज्य की बीजेपी लगातार GST राहत को जन जागरण के तौर पर ले रही. NEXT-GEN GST REFORM घर घर तक पहुंची इसके लिए बीजेपी की कमेटी लगातार मॉनिटरिंग कर रही. प्रत्येक जन प्रतिनिधि पर नजर रखी जा रही. 

सरकार के हर रिफॉर्म्स को दल के कार्यकर्ता ही सफल बनाते है. इसलिए ही राज्य की बीजेपी जुट गई है NEXT-GEN GST REFORM को जन जन तक पहुंचाने में इसके लिए बाकायदा बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी की अगुवाई में कमेटी का निर्माण किया था. इसके साथ ही मॉनिटरिंग प्रदेश से लेकर नीचे के लेवल तक हो रही. 

--GST रिफॉर्म्स और बीजेपी --
प्रदेश स्तर पर 5 सदस्यों की समिति का शीघ्र गठन किया गया 
व्यापारी प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, MSME प्रकोष्ठ, प्रोफेशनल प्रकोष्ठ की बैठकों के आयोजन
बीजेपी नेतृत्व वाले निकायों में विशेष सत्र बुलाकर
 प्रधानमंत्री का रिफॉर्म्स को लेकर आभार जताना
इसकी सूचना केंद्रीय नेतृत्व तक भेजना
प्रदेश एवं जिला स्तर पर प्रेस वार्ता के आयोजन  

बीजेपी कार्यकर्ता आधारित दल कहा जाता है और  राजस्थान में बीजेपी की भजन लाल सरकार है ऐसे यहां के संगठन की जिम्मेदारी है मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों को जन जन तक पहुंचाना. मोदी अपनी राजस्थान यात्रा में GST राहत को लेकर भी वागड़ की जनता के सामने संदेश रखेंगे.