राजस्थान में हैट्रिक बनाने से चूकी भाजपा, 25 लोकसभा सीटों में से भाजपा को 14 सीट पर जीत मिली


जयपुर: राजस्थान में हैट्रिक बनाने से भाजपा चूक गई. 25 लोकसभा सीटों में से भाजपा को 14 सीट पर जीत मिली. कांग्रेस ने 10 साल बाद खाता खोला, INDI गठबंधन 11 सीट पर चुनाव जीता. कांग्रेस को पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा फायदा मिला. 

भाजपा को पिछले चुनाव के मुकाबले 11 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा. विधानसभा सीटों के नजरिए से BJP की 106,कांग्रेस गठबंधन की 89सीटों पर बढ़त मिली. विधानसभा चुनावों के 6 महीने में ही भाजपा ने 8 सीटों पर बढ़त खो दी. वहीं कांग्रेस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 15 सीटों पर बढ़त हासिल की. 

चित्तौड़गढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा, जालोर, अजमेर सीट पर भाजपा को क्लीन स्वीप मिली. वहीं श्रीगंगानगर, जयपुर ग्रामीण, बांसवाड़ा में 8 में से 7 विस क्षेत्र में कांग्रेस आगे रही. 5 मंत्रियों की विधानसभा सीट पर भाजपा पिछड़ गई. गहलोत के सरदारपुरा में कांग्रेस पीछे रही. सीएम भजनलाल शर्मा,डिप्टी सीएम दीया,डॉ.प्रेमचंद बैरवा की सीट पर बीजेपी में बढ़त मिली है.