जयपुरः लोकसभा चुनाव के बीच जहां सियासत चरम पर है. सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. प्रथम चरण की वोटिंग के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है, जिसके चलते राजस्थान में सियासी माहौल गरमाया हुआ है इसी बीच जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को धमकी मिली है. नेता को मेल करके जान से मारने की धमकी दी गई. ई-मेल में लिखा कि दिल्ली अभी बहुत दूर है. रास्ते में जहां मिलोगे तुम्हें वहीं जान से मार देंगे. 2 अप्रैल को अरविंद कुशवाहा नमक ई-मेल ID से धमकी मिली थी.
जिसके बाद सांसद के निजी सहायक ने इस पर एक्शन लेते हुए जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कि आखिर वो धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है.