जयपुरः BJP सेवा पखवाड़े का कल से आगाज होने जा रहा है. कल पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से आगाज होगा. सीएम भजनलाल शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. सेवा पखवाड़े में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सचित्र प्रदर्शनी, विषय आधारित संगोष्ठी, पौधरोपण अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. स्कूल व अस्पताल परिसर के साथ सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के तहत शिविर लगेंगे. प्रदेश की प्रत्येक विधान सभाओं में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए शिविर लगेंगे.
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा. पखवाडे़ में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत कार्यक्रम होंगे. वन विभाग और पर्यावरण मंत्रालय के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
#Jaipur: BJP सेवा पखवाड़े का आगाज कल से
— First India News (@1stIndiaNews) September 16, 2024
कल पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से होगा आगाज, सीएम भजनलाल शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे प्रदर्शनी का शुभारंभ.... #RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @madanrrathore @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/6F1rq2eqMi