जयपुर: उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. CMR में हुई कोर कमेटी की बैठक में उप चुनावों पर मंथन हुआ.
इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सह प्रभारी विजया राहटकर, डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा, सांसद राजेंद्र गहलोत, कैलाश चौधरी समेत कई दिग्गज नेता बैठक में शामिल हुए.
वहीं वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भूपेंद्र यादव और डॉ.सतीश पूनिया जुड़े. भाजपा की बैठक में सामूहिकता से निर्णय करने पर सहमति हुई. माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए उपचुनाव लड़ने पर रणनीति बनी. बैठक के बाद भाजपा की ओर से बयान आया कि हरियाणा के बाद कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी.
कांग्रेस का झूठ और भ्रम का नकाब उखाड़ फेकेंगे. उप चुनावों का उद्देश्य केवल और केवल विकास की राजनीति है. जातिवाद से उठकर विकासवाद की ओर एक साथ बढ़ेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता पर भरोसा,विकास कार्यों को जनता के बीच में रखेंगे.