बीजेपी का मिशन-25ः लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर BJP का महामंथन, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में होगी बैठक

जयपुरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी प्रदेश में मिशन-25 को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गयी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. 

वहीं इस दौरान प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा, प्रभारी अरुण सिंह, चंद्रशेखर सहित राजस्थान बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, विभागों के प्रदेश संयोजक, अभियानों के प्रदेश संयोजक, विस्तारक योजना की प्रदेश टीम मौजूद रहेगी. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पर मंथन किया जाएगा. कि आखिर किस प्रकार से सीटों को साधना है. इसके साथ ही आगामी रणनीति भी चर्चा का अहम मुद्दा रहेगी. 

बता दें इससे पहले भी शुक्रवार को बीजेपी ने बैठक आयोजित की. जहां मिशन-25 को लेकर एक लंबी मंत्रणा चली. मंथन किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रभारी अरुण सिंह, सीपी जोशी शामिल हुए. केंद्र, प्रदेश सरकार के मंत्री,राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश की कोर कमेटी प्रदेश के पदाधिकारी, मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं प्रमुख कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए थे.