बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में बढ़ाई ठिठुरन, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर, शीतलहर चलने का अलर्ट जारी 

बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में बढ़ाई ठिठुरन, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर, शीतलहर चलने का अलर्ट जारी 

जयपुर: बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ाई. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर है. राजस्थान में आज शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया. कल पहली बार पारा 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

10 से ज्यादा शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान रहा.बाड़मेर-फलोदी को छोड़ सभी शहरों में पारा 15 डिग्री पहुंचा. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह मौसम ड्राय रहने और सीकर,टोंक में आज और कल 'कोल्ड-वेव' का येलो अलर्ट जारी किया.

बीते 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान सीकर के पास, फतेहपुर में 5 और नागौर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का रहा.

बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में बढ़ाई ठिठुरन: 
-उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर 
-प्रदेश में आज शीतलहर चलने का अलर्ट जारी 
-कल पहली बार पारा 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया 
-10 से ज्यादा शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान 
-बाड़मेर-फलोदी को छोड़ सभी शहरों में पारा 15 डिग्री
-मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह मौसम ड्राय रहने और 
-सीकर,टोंक में आज और कल 'कोल्ड-वेव' का येलो अलर्ट 
-बीते 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान सीकर के पास...
-फतेहपुर में 5 और नागौर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ 
-अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज
-सबसे ज्यादा तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का रहा