नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर पुलिस के नंबर 112 पर आया कॉल

नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर पुलिस के नंबर 112 पर आया कॉल

नई दिल्ली : केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वर्धा रोड स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. नागपुर पुलिस के नंबर 112 पर कॉल आया. धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

बता दें कि कंट्रोल रूम को कॉल आने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस और डॉग स्कॉयड की टीम ने गडकरी के घर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जिसके बाद आरोपी उमेश विष्णु राउत को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी उमेश विष्णु राउत देसी शराब की दुकान पर काम करता है. पुलिस ने उसे नागपुर के बीमा दवाखाना के पास से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.