जयपुर में ब्राह्मण महासभा का आयोजनः पीले रंग में रंगा शहर, यूके-अमेरिका समेत 8 देशों के लोग हुए शामिल

जयपुरः जय़पुर में 3 रविवार को ब्राह्मण महासभा की ओर रामनिवास बाग में ब्राह्मण महासंगम का आयोजिन किया जा रहा है. जिसमें यूके, अमेरिका, यूएई, दुबई, इटली, कनाडा, नेपाल, सिंगापुर कुल 8 देश हिस्सा ले रहे है. कार्यक्रम में मंत्री महेश जोशी, बीडी कल्ला, राज्य मंत्री महेश शर्मा, बीजेपी सासंद सांसद रामचरण बोहरा, कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने ब्राह्मणों को 14% आरक्षण दे दिया है. केंद्र सरकार इस आरक्षण को रोक रही है. केंद्र सरकार द्वारा 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा 14 प्रतिशत को केंद्र मंजूरी नहीं दे रहा है. कल्ला ने आगे कहा कि ब्राह्मणों को 14% आरक्षण देना गलत नहीं है क्योंकि ब्राह्मण समाज सभी को साथ लेकर चलता है.  

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि पिछले लंबे वक्त से ब्राह्मण समाज अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी मांगों को नहीं सुना जा रहा है. ऐसे में आज दुनियाभर से ब्राह्मण समाज के लोग इस महासंगम में हिस्सा ले रहे. 

महासंगम में समाज की मांगेः
आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए.
भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए.
ब्राह्मण बालिकाओं के लिए हर जिले में छात्रावास की स्थापना की जाए.
ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर किया जाए.
ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आय सीमा 8 लाख की जगह 12 लाख की जाए.
ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए मुकदमे वापिस लिए जाए.
राजस्थान के प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना कर वैदिक संस्कृति को बढ़ाया जाए.
पुजारी प्रोटेक्शन बिल पारित किया जाए.
ब्राह्मणों को प्रमुख दल कम से कम 35 टिकट विधानसभा में और लोकसभा में कम से कम 5 टिकट दिए जाए.