Sirohi: बिपरजॉय तूफान में टूटी पुलिया नहीं हुई अभी तक दुरस्त, मोरथला के ग्रामीणों को आवागमन में हो रही है भारी परेशानी

सिरोही: सिरोही जिले के आबूरोड के तरतोली से मोरथला गांव में जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर बनी पुलिया चक्रवाती तूफान बिपरजॉय में पुलिया टूट गया था. पुलिया टूटने के करीब एक महीने बाद भी प्रशासन द्वारा इसको ठिक नहीं करवाया गया है. 

जिसके कारण मोरथला के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों को आवागमन के लिए नदी के तेज बहाव से होकर जान जोखिम डालकर गुजरना पड़ रहा है. मोरथला गांव में जाने के लिए नदी के ऊपर बनाया गया पुल तूफान में तेज बहाव के कारण बह गया था. जिसके बाद से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. वहीं स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने के लिए तेज बहाव में नदी के अंदर पैदल चलकर इस रास्ते को पार करना पड़ रहा है. 

अगर अचानक कोई बीमार हो या कोई दुर्घटना भी हो जाये तो काफी दिक्कतों का सामना करने के बाद नदी के अंदर से आबूरोड़ शहर के आना पड़ेगा. वहीं पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक से होकर गुजरने को मजबूर नजर आ रहे हैं. इन सबके बाद भी इस मुख्य पुलिया को ठिक करने की जहमत तक नही की गई है.