Pratapgarh News: रास्ता पार करते कुएं में गिरे भाई-बहन, बहन को ग्रामीणों ने बचाया; भाई की डूबने से मौत

Pratapgarh News: रास्ता पार करते कुएं में गिरे भाई-बहन, बहन को ग्रामीणों ने बचाया; भाई की डूबने से मौत

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में आज मासूम भाई बहन रास्ता पार करते समय बिना मुंडेर के कुएं में जा गीरे. हादसे में 6 महीने की मासूम बहन को तो बचा लिया गया लेकिन 12 साल के बालक की मौत हो गई.

पीपलखूंट थाना अधिकारी कमलचंद ने बताया कि पावटी पाड़ा गांव के रहने वाले लक्ष्मण डामोर का 12 वर्षीय बेटा जीवा  अपनी छह माह की मासूम बहन को लेकर घर से दूसरे घर की ओर जा रहा था. इस दौरान खेत के पास बने बिना मुंडेर के कुएं में संतुलन बिगड़ने से दोनों उसमे जा गिरे. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने और परिजनों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया.

पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन कुएं में पानी गहरा होने की वजह से बचाव कार्य में परेशानी आ रही थी. मोटर लगाकर कुएं का पानी बाहर निकल गया. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मासूम भाई बहनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक जीवा की मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है .बालिका की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.