बजट ने जीवनयापन को सुगम बनाने का मार्ग प्रशस्त किया- जयराम ठाकुर

बजट ने जीवनयापन को सुगम बनाने का मार्ग प्रशस्त किया- जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बजट ने अवसरों, विकास और आर्थिक स्थिरता के साथ जीवनयापन को सुगम बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोटे अनाज का वैश्विक केंद्र किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को "श्री अन्न" कहे जाने वाले बाजरा का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद स्थित भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम तरीकों, अनुसंधान और प्रौद्योगिकियों को साझा करने के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन दिया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक खेती शुरू करने और किसानों को इस प्रथा के तहत लाने के लिए हिमाचल प्रदेश बजट प्रावधान करने वाला पहला राज्य था. उन्होंने 50 नए हवाई अड्डों के निर्माण और पर्यटन स्थल विकसित करने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे ‘कनेक्टिविटी’ में सुधार होगा. सोर्स- भाषा