16वीं राजस्थान विधानसभा का बजटसत्र, बालमुकुंदाचार्य बोले- पिछली सरकार के राज में विकास की गतिविधि में हुई कमी, कांग्रेस केवल होटल में बैठी रही

16वीं राजस्थान विधानसभा का बजटसत्र, बालमुकुंदाचार्य बोले- पिछली सरकार के राज में विकास की गतिविधि में हुई कमी, कांग्रेस केवल होटल में बैठी रही

जयपुरः 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजटसत्र जारी है. कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में विकास की गतिविधि में कमी हुई है. कांग्रेस केवल होटल में बैठी रही. अपनी सरकार बचाने के लिए होटल में बैठी रही. प्रदेश की जनता की तरफ ध्यान तक नहीं दिया. कांग्रेस को अपने विधायकों पर भी भरोसा नहीं था. कांग्रेस के भ्रष्टाचार को जांच के जरिए सामने लाने की जरूरत है. 

वहीं दुकान के बाहर नाम लिखने पर विधायक ने कहा कि दुकान के बाहर नाम लिखने में आपत्ति किस बात की. कावड़ निकालने वालों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. ताकि उनका व्रत भ्रष्ट न हो. सावन के पहले सोमवार को लेकर विधायक ने कहा कि मैं देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करता हूं. 

कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुढ़ानिया ने कहा कि किसान फसल बचाने की कोशिश में लगा है लेकिन बिजली नहीं है. नीति आयोग कह चुका है कि पानी की कमी सबसे बड़ी चिंता है. हमारी सरकारों ने इस समस्या के निदान के लिए बड़े बड़े बांध बनवाए. हमारा देश आजाद हुआ उस समय 300 बांध थे. लेकिन हमारी सरकार ने हजारों बांध बनवाए. आपने 10साल में गरीब को गरीब बनाने का काम किया है. इस देश में 5 हजार करोड़ एक शादी में लगते हैं. वहां दूसरी तरफ किसान पानी के लिए तरस रही है. इंदिरा गांधी नहर को बहुत कम बजट दिया गया है. जो रेगिस्तान और किसानों के साथ अन्याय है. हमारा कितना पानी व्यर्थ बह रहा है जिसे रोकने को कोशिश करनी होगी.  

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संघ के कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों की भागीदारी को लेकर कहा कि सरकारी कर्मचारियों की भागीदारी को दूर रखा जाए. सरकारी कर्मचारियों का राजनीतिकरण करना गलत है. राजस्थान में बिजली कटौती को लेकर कहा कि आज सदन में कांग्रेस के विधायकों द्वारा मुद्दा उठाया गया. पिछले कुछ समय से राजस्थान में बिजली कटौती से जनता परेशान है. बिजली कटौती को लेकर मैंने मुख्यमंत्री से भी चर्चा की थी. भाजपा आम जनता और किसानों को बिजली देने की बात कर रही है. लेकिन बिजली कटौती के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है. बिजली कटौती के मामले में भाजपा जनता की नहीं सुन रही है.